06 सितम्बर भारत में अनारक्षित समाज पार्टी एवं सभी सभी sc st एक्ट के विरोधी साथियो से निवेदन है की
इन प्रमुख बातो को गौर पुर्वक पढ़ ले जिसी किसी प्रकार की अराजकता न हो
1. किसी भी मरीज और एम्बुलेंस को न रोका जाए
2. किसी महिला से बदसलूकी न कि जाए
3. किसी भी स्कूल के बच्चों को परेसान न किया जाए
4. सरकार की संपत्ति को नुकसान न किया जाए
5. वाहन/भवन/व्यक्ति को नुकसान न पहुंचाया जाये
6. शादी समारोह में हिस्सा लेने जाने वालों को जाने दें
7. अन्य जिले से आने वाले व्यक्ति को आने जाने दें
8. किसी भी जरूरी कार्य से आने जाने वाले को आने जाने दें ।
9. राजमर्रा के कामो का बन्द बनाये , आपातकाल में किसी को समस्या न आने दें ।
10. बन्द के नाम पर हिंसा भड़काने बाले को पकड़ कर पुलिस के हवाले करें ।
अपील
1. सर्व समाज से अपील , बन्द में सहयोग करें
2. यदि आपके घर परिवार गांव में किसी पर फर्जी sc st एक्ट में कार्यवाही हुई है तो यह दिन आपको अपनी नाराजगी प्रकट करने का दिन है ।इस लिए कृपया इसमें सहयोग करें ।
3. यह बन्द सर्व समाज का है , कोई भी राजनैतिक पार्टी नही चाहती कि आपको न्याय मिले , इस लिए इस आंदोलन को किसी पार्टी से न जोड़कर स्वम् से जोड़ें , क्यों 06 सितम्बर को नही तो कभी नही ।
4. आप किसी जाति से है और आप चाहते हैं कि न्याय हो समानता हो कानून सबके किये बराबर हो तो कृपया बन्द में सहयोग करें ।
5. बन्द सिर्फ एक तरीका है विरोध का इसे विध्वंसक न बनाये , जिसके लिए सभी जिम्मेदार नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है ।
6 . पुलिस का सहयोग करें , क्योंकि उनकी अलग जिम्मेदारी है उसे समझें ।
7 . किसी प्रकार की आगजनी न करें न ही बन्द के नाम पर होने दें
8 . सभी भाइयों से अपील है दुकाने बगैरह बन्द रखे ।
9 . यह बन्द आपके लिए है और इसे यही बना रहने दें किसी भी पार्टी संगठन को शामिल न होने दें
10. सभी भाइयों से एकबार फिर अनुरोध सहयोग करें ।
क्यों कि हम खुद्दार लोग है किसी की भीक पर नहीं जीते खुद पैदा करके जरूरतों को पूरा करते है नही है इसलिए अनुशासित होने का अहसास करवाएं
निवेदक
अनारक्षित समाज पार्टी आप के अमूल्य सहयोग की अपेक्षा के साथ आप के विरोध प्रदर्शन सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करती है
धन्यवाद
राजेश कुमार सिंह
प्रदेश प्रभारी
अनारक्षित समाज पार्टी
No comments