अनारक्षित समाज पार्टी के द्वारा भारत बंद 06/09/2018

हम आर्थिक रूप से आरक्षण देने की बात करते हैं आप सहमत नहीं होते हो और आपने तो बहुत सारी वादे किये वो भी फेक साबित हुए खैर जाने देते है फ़िलहाल यह चुनावी बात हो जाएगी आपके अनुसार जब 99% सवर्ण दोषी नहीं हैं तब आप इतनी बड़ी सजा sc/st act में किउ जबकि कितना अच्छा कोर्ट का फैसला था कोर्ट तो जाँच की बात की और आप बिना जाँच के 6 महीने जेल दे दिये और तो और अगर सवर्ण ओबीसी के महिलाओं के साथ बलात्कार होती है तो कोई मुआवजा नहीं वहीं दलित महिलाओं का बलात्कार होता है तो 8 से 10 लाख मुआवजा देने का प्रावधान करते हैं क्या सवर्ण , ओबीसी की महिला का इज्जत मान नहीं आहत होता है क्या उसके साथ कम दर्द का सहन करना पड़ता है दलित महिलाओं के वनिस्पत या सवर्ण ओबीसी की महिलाओं के पास करोड़ों की रकम होने के कारन नहीं दे रहे हैं क्या कहीं ऐसा सोचते होंगे ऐसा जान प्रतीत होता है ! रही चुनाव की बात तो हम न कांग्रेस न बीजेपी को चाहते हैं ये दोनों को ही नहीं बल्कि जितने भी पार्टी है सब वोट बैंक के चकर में इस प्रकार की राजनीति करती है कोई भी समाज और देश की एकता और अखण्डता का ख्याल नहीं रखती है देश का विकास तो छलावा है घर में भूखे मर रहे हैं और चले हैं विश्व गुरु बनने अरे विकास करना है तो पहले रोजगार उत्पन करना होगा स्वक्ष पानी और खाना कपड़ा रहने का जोगाड़ दीजिये फिर बड़ा अर्थ वयवस्था और विश्व गुरु बनिएगा और आज कल एक नया डर फैला के रखे हैं हिंदुत्व खतरे में है बीजेपी ही बचा सकता है नहीं तो सब मुल्ले हो जायेंगे , तो आप को बता दें 1400 सो वर्षों में जब मुग़ल और अंग्रेज नहीं मिटा सके हिंदुत्व तो अब किसकी हस्ती है जो हमारी हिंदुत्व मिटा दे इस लिए अब मेरे समझ से सिर्फ और सिर्फ आप लोग अनारक्षित समाज पार्टी को अपना सहयोग और समर्थन करें बाकि मुझसे व्हाट्सप्प या फ़ोन कर सकते हैं मै अपनी और आपकी अपनी पार्टी की मेनिफेस्टो व्हाट्सप्प पर भी उपलब्ध करा दूंगा, धन्यवाद .
राजेश कुमार सिंह
प्रदेश प्रभारी ( 7679939822 )
अनारक्षित समाज पार्टी पश्चिम बंगाल व बिहार .


No comments