अनारक्षित समाज पार्टी , हमारा लक्ष्य : जातिगत आरक्षण व भ्रस्टाचार मुक़्त भारत

मै सबसे पहले बता दूँ लोग अनारक्षित समाज पार्टी सुनकर गलत फहमी में ना रहें कि यह सवर्ण समुदाय की पार्टी है यह एक ऐसी पार्टी है जिसका नाम ही इसारा करती है कि हम भारतीय अनारक्षित बनना चाहते हैं लेकिन हमारे भारत में बहुत गरीब परिवार हैं जिनको आरक्षण की आवश्यकता है ऐसे परिवार हर जाती ,धर्म ,समुदाय में हैं जिनके लिए आपकी अपनी अनारक्षित समाज पार्टी काम करेगी , हम इसी मानसिकता से 27 सूत्री कार्य क्रम लेकर बढ़ रहे हैं आज आप सब को बड़े हर्ष के साथ बताना चाहूँगा, आपकी अपनी पार्टी 17 प्रदेशों में बड़ी तेजी से बढ़ रही है और उम्मीद करता हूँ थोड़े समय में भारत के कोने - कोने तक पहुंच जाएगी !
आपकी अपनी पार्टी अनारक्षित समाज पार्टी साफ सुथरी मानसिकता के साथ काम करने को अग्रसर है जैसे
1. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण हो
2. सभी जाती , धर्म , समुदाय के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा माध्यमिक तक की वयवस्था हो
जब तक शिक्षा सभी जाती , धर्म , समुदाय में नहीं होगी तब तक आरक्षण का लाभ सही से किसी जाती , धर्म , समुदाय के लोग नहीं उठा पायेंगे, इसलिए हमारी प्राथमिकता शिक्षा पर है पहले तो शिक्षित करें तभी आरक्षण का लाभ सभी उठा पाएंगे !
अतः आप सबों से विनम्र निवेदन है आपलोग किसी गलत फहमी में ना रहें आप अपनी अनारक्षित समाज पार्टी को काम करने का अवसर प्रदान करें ,
आपसबों का सहयोग और साथ की आवश्यकता है , बाकि अपनी पार्टी की कार्य क्रम की कॉपी आपतक पहुंचा दी जाएगी या अपने नजदीकि अनारक्षित समाज पार्टी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं !
राजेश कुमार सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
अनारक्षित समाज पार्टी ( पश्चिम बंगाल व बिहार ).

No comments