06 सितम्बर 2018 राजस्थान , बिकानेर बंदी का ऐलान

Share:

     06 सितम्बर 2018 राजस्थान , बिकानेर बंदी का ऐलान  

.               
      

अनुसूचित जाति और जनजाति के कठोर प्रावधानों (मसलन मात्र एक शिकायत पर किसी भी व्यक्ति को दोषी मान कर गिरफ्तार करना उसकी जमानत ना होना ) के विरोध में और 70 वर्षों से चली आ रही जातिगत आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की मांग को लेकर 6 सितंबर 2018 को प्रातः 10:00 बजे से 4:30 बजे तक भारत बंद का आवाहन किया गया है!
 इस बंद के दौरान ना सड़क पर हुड़दंग करना है ना जबरदस्ती व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने हैं ना सड़कें जाम करनी है
1.मात्र करना इतना है कि 10:00 से 4:00 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान , दुकानें डिस्पेंसरी ,स्कूल बंद रखने हैं !
2.न तो ऑफिस जाना है न बच्चों को स्कूल भेजना है
3.न कोई सामान खरीदना है न पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेना है जो भी सामान खरीदना हो जितना भी पेट्रोल लेना हो यह सब कार्य 5 तारीख की रात तक कर लेना है !
इस स्वैच्छिक ंद से सरार में बैठे कुटिल नीतिकर्ताओंं और नेताजी उनके उपनेता जी को यह पता चलना चाहिए कि सामान्य वर्ग इस तरह के भेदभाव पूर्ण नीतिों को वीकार नहीं कर रहा और प्रतिकार करना जानता है और बिना किसी प्रकार का दंगा फसाद किए हुए बिना किसी प्रकार की तोड़फोड़ किए हुए बिना किसी प्रकार से सड़क जाम किए हुए बिना किसी प्रकार से जबरदस्ती प्रतिष्ठान बंद कराए हुए अपना प्रतिकार बौद्धिक ढंग से दिखाना जानता है ,क्योंकि उसे इस देश से इस समाज से प्रेम है 

सामान्य समाज,समाज में अराजकता नहीं चाहता सड़कों में जाम नहीं चाहता दुकानों में तोड़फोड़ नहीं चाहता !

इस बंद को शांतिपूर्ण रखना है और आप सब से आग्रह है कि इस संदेश को कम से कम आज रात तक 100 लोगों तक प्रेषित करें और उनको कहे कि वह इसे 100 लोगों तक प्रेषित करें! कल सुबह तक सभी की DP पर यह संदेश हो सभी के Facebook पर यह संदेश को सभी के रिश्तेदारों तक यह संदेश पहुंचे आपके परिचित उन दुकानदारों, डॉक्टरों तक यह संदेश पहुंचे कि 6 सितंबर 2018 को प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक हम सरकार की गलत नीतियों के प्रतिकार हेतु बंद का आवाहन करते हैं हम बंद का समर्थन करते हैं !

जय हिन्द , जय भारत , अनारक्षित समाज पार्टी जिन्दाबाद , जातिगत आरक्षण मुर्दाबाद , #ST/SC Act Actrocity act मुर्दाबाद.

 

निवेदक  

देव प्रिय नारायण  जोशी 

प्रदेश प्रभारी
राजस्थान

No comments